नई दिल्लीः आप रोजाना किसी ना किसी वाहन का इस्तेमाल करते होंगे जो आपकी तमाम जरूरतों के काम आते हैं. गाड़ी चलाकर आपको जितनी सहूलियत होती है, ये काम आपके और आस-पास चल रहे बाकी लोगों के लिए उतना ही रिस्की भी होता है. इसी वजह से सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने वाहन चालकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेहद जरूरी सूचना लोगों को दी है जिसके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं.
2020 में कुल 3,66,138 एक्सिडेंट हुए
साल 2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने से जहां 8,355 दुर्घटनाएं हुई हैं, वहीं गलत दिशा यानी रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले 20,228 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. राज्य सभा में अपने एक लिखित उत्तर में नितिन गडकरी ने कहा कि 2020 में कुल 3,66,138 एक्सिडेंट हुए हैं. गडकरी ने बताया कि रेड लाइट तोड़ने की वजह से 2,721 दुर्घटनाएं हुई हैं, वहीं फोन पर बात करने वाले कुल 6,753 लोगों का एक्सिडेंट हुआ. इसके अलावा अन्य कारणों से कुल 62,738 एक्सिडेंट हुए हैं. गडकरी ने बताया कि 2020 और 2021 में ड्रंक एंड ड्राइव के लिए क्रमशः 48,144 और 56,204 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
चालान के जरिए UP से 447 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2021 में चालान के जरिए राजस्व में उत्तर प्रदेश से 447 करोड़ रुपये, हरियाणा से 326 करोड़ रुपये और राजस्थान से कुल 267 करोड़ रुपये के अलावा बिहार से 258 करोड़ रुपये नए कानून और नियमों के पालन में सख्ती बरतने से वसूले गए हैं. टोल कलेक्शन की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा कि साल 2020 और 2021 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के टोल प्लाजा का कुल कलेक्शन क्रमशः 27,744 करोड़ और 24,989 करोड़ रुपये रहा है. दुर्घटनाओं की ये संख्या काफी चिंताजनक है और आप भी वाहन सावधानी से चलाएं.