नई दिल्ली l भारतीय वायु सेना और ओमान की रॉयल एयर फोर्स के बीच पांच दिन का द्विपक्षीय अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज जोधपुर में हो रहा है। 25 फरवरी तक हो रहे अभ्यास का यह छठा संस्करण है और इससे पहले दोनों देशों की वायु सेना पांच बार इस तरह का अभ्यास कर चुकी हैं। अभ्यास के दौरान दोनों वायु सेनाओं को एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाने तथ संचालन क्षमता बढाने के गुरू सीखने का मौका मिलेगा।
Indian Air Force (IAF) & Royal Air Force of Oman (RAFO) are scheduled to participate in bilateral exercise Eastern Bridge-VI from 21-25 Feb at Air Force Station, Jodhpur. This would be the sixth edition of the exercise. pic.twitter.com/9ASpHvUSOg
— ANI (@ANI) February 21, 2022
इस दौरान दोनों देशों की वायु सेना परस्पर पेशेवर संवाद, अनुभवों का आदान प्रदान और संचालन जानकारी को बढाने पर काम करेंगी। इसके अलावा इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। अनेक वरिष्ठ अधिकारियों तथा हस्तियों के जोधपुर वायु सेना स्टेशन में इस अभ्यास को देखने का कार्यक्रम है।