प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली: भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?
अब इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दिया है. तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है.
इसी मौके पर जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा, ‘वो मैं कैसे तय कर सकता हूं. आईसीसी तय करेगी. सरकार जो भी तय करेगी, उसके मुताबिक चीजें होगी.’