प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: बीते दिनों हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र साइबर ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग गैंग की ओर से भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राज्य पुलिस की साइबर अपराध जांच शाखा महाराष्ट्र साइबर ने पाया है कि कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद डिजिटल हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए. ‘ उन्होंने कहा कि भारतीय वेबसाइटों और पोर्टलों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले पाकिस्तान, मध्य पूर्व, इंडोनेशिया और मोरक्को से किए गए थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ चुका है, जिस कारण भारत और पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस बंद किए हैं। अब Air India को आशंका है कि अगर पाकिस्तानी एयरस्पेस (Pakistani AirSpace) 1 साल के लिए बंद रहता है तो उसे तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. एअर इंडिया का दावा है कि उसे 1 साल में करीब 60 करोड़ डॉलर (5053 करोड़ रुपये) के एक्स्ट्रा कॉस्ट का सामना करना पड़ सकता है।
गंगा एक्सप्रेसवे पर उड़ान, गरजेंगे लड़ाकू विमान !
यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर इंडियन एयर फोर्स पहला नाइट लैंडिंग अभ्यास करेगी. इस एक्सप्रेसवे पर दिन और रात दोनों में लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जा सकेगी. लैंडिंग अभ्यास कल यानी 2 मई को शुरू होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर मिराज, सुखोई, जगुआर और राफेल जैसे फाइटर प्लेन लैंडिंग करेंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. मेरठ से प्रयागराज तक बने इस एक्सप्रेसवे का 85% का काम पूरा हो चुका है। शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर पीरु गांव के पास 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। सामरिक दृष्टि से यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन सीमा यहां से महज ढाई सौ किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में अगर सैन्य हवाई अड्डों पर हमला होता है तो यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन !
पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर लगातार आठवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। 01 और 02 मई दरमियानी रात में पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।