नई दिल्ली l 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित ब्रिगेड आत्मविश्वास से लबरेज है.
वैसे टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को दो तगड़े झटके भी लगे हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन चुनने में टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं पहले टी20 मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में-
रोहित ईशान करेंगे ओपनिंग!
ओपनिंग कॉम्बिनेशन में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में में 71 रन बनाए थे. यह देखते हुए कि पिछले कुछ महीनों में टी20 में बैकअप ओपनर रहे हैं. ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने के लिए कम से कम दो और मुकाबले मिलने की संभावना है.
वेंकटेश अय्यर और रवींद्र जडेजा के रूप में प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर खेल सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया. वहीं, जडेजा घुटने की चोट से उबरकर टीम इंडिया में लौटे हैं.
बुमराह करेंगे पेस अटैक की अगुवाई
उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग अटैक का नेतृत्व करेंगे. साथ ही, दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में जगह तय लग रही है. हर्षल पटेल तीसरे सीमर की भूमिका में नजर आएंगे. भुवनेश्वर और हर्षल के प्लइंग इलेवन में रहने से भारतीय बैटिंग भी काफी गहरी हो जाएगी. स्पिन विकल्प के रूप में युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की उम्मीद है.
पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.