नई दिल्ली l दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जज नियुक्त होने जा रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नए जजों की नियुक्ति के लिए वारंट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति के साथ ही जज के रिक्त पदों की संख्या 30 से घटकर 26 रह गई है.
नए जजों के शपथ लेते ही दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले खाली पदों की संख्या आधी रह जाएगी. जजों की ओर से जारी वारंट के मुताबिक निचली अदालत से प्रोन्नत कर नीना बंसल, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया जाना है.
चारो नवनियुक्त जजों को चीफ जस्टिस डीएन पटेल पद की शपथ दिलाएंगे. यानी जिला अदालतों में योर ऑनर रहे ये चारों न्यायिक अधिकारी शपथ लेने के बाद माई लॉर्ड और माई लेडीशिप से संबोधित किए जाएंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने महीना भर पहले यानी फरवरी के पहले हफ्ते में इन चार नामों के साथ ही दो अन्य नामों की भी सिफारिश की थी.
सरकार ने चार नाम को तो हरी झंडी दे दी लेकिन दो नाम अटक गए. इसके खिलाफ निचली अदालतों में बार एसोशिएशन और वकीलों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. बहरहाल, पिछले साल अक्टूबर में जस्टिस यशवंत वर्मा और जस्टिस चंद्रधारी सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट में अभी 60 जजों की कार्यकारी शक्ति है. इनमें से 30 न्यायाधीश ही सेवा में हैं यानी 30 की कमी है. नई नियुक्तियों के साथ रिक्त पद 30 से घटकर 26 रह जाएंगे.