दिल्ली। एनसीआर अध्यक्ष मुक्ता राजपूत जी की अध्यक्षता में जे.पी होम्ज़ sec 121 में कराया गया, जिसमें पूर्व मंत्री समर पाल सिंह चौहान एवं डा॰ संजय चौहान जी मुख्य अतिथि थे।
श्री राष्ट्रिया क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा लता चौहान जी, प्रदेश अध्यक्ष श्रधा सिंह जी, ग़ाज़ियाबाद ज़िला अध्यक्ष अंजु तोमर जी , मुख्य सम्पादक भारत वंदन अंजलि शिशोदिया जी , बीना भाटी जी , निशा तोमर जी , रीना सिंह जी, रमन राठौड़ जी सहित काफ़ी सम्मानित महिलाओं की उपस्थिति थी, एवं श्री राष्ट्रिया क्षत्रिया महासभा के राष्ट्रिया महामंत्री युवा हरीओम सिंह जी , राष्ट्रिया प्रवक्ता युवा रोहित परमाल चंदेल जी , प्रदेश अध्यक्ष वीरपालसिंह चौहान जी , मेरठ मंडल अध्यक्ष , ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष अरुण सिंह जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री प्रमोद जी , ज़िला महासचिव नॉएडा अंकित चौहान जी , दिल्ली के उपाध्यक्ष रंजीतसिंह जी , नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज के चेयरमैन मनोज ठाकुर जी , डा॰ अजनी कुमार , प्रो॰ अमेठी यूनिवर्सिटी सहित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आगमन हुआ। सभा में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।