गर्मी हो या सर्दी, हर सीजन में लोग नींबू को काफी पसंद करते हैं. नींबू का प्रयोग न केवल नींबू पानी बनाने, बल्कि अचार और खटाई आदि के लिए भी किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नींबू का इस्तेमाल वजन कम करने, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, छालों से निजात पाने और मेटाबॉलिज्म मजबूत करने के लिए भी किया जाता है. आज हम आपको नींबू के कुछ अनसुने फायदे बताएंगे, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.
छालों से मिलती है राहत
नींबू की तासीर ठंडी होती है. आमतौर पर गर्मियों के मौसम में या पेट में गर्मी बन जाने पर मुंह में छाले हो जाते हैं. इन छालों के इलाज के लिए नींबू काफी फायदेमंद है. यदि आप दिन में दो से तीन बार छालों पर नींबू लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में छालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
विटामिन सी की कमी करता है पूरी
नींबू विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है. खट्टी चीजों में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. नींबू का स्वाद खट्टा होता है. यदि आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है तो नियमित तौर पर नींबू का प्रयोग करने से इसकी कमी पूरी की जा सकती है. इसके अलावा नींबू स्कर्वी रोग से लड़ने में भी सहायता करता है. रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने के लिए भी नींबू का प्रयोग किया जा सकता है.
वजन कर सकते हैं कम
वजन कम करने के लिए भी नींबू का प्रयोग किया जा सकता है. यदि आप अपना वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो सुबह गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने से काफी फायदा होता है. इसके अलावा दिन में एक या दो नींबू खाने से मेटाबॉलिज्म स्ट्रांग होता है वही चेहरे की रंगत भी बढ़ती है. स्किन के लिए भी नींबू अच्छा माना जाता है.
उल्टी से निजात दिलाने में करता है मदद
गर्मियों में अक्सर लू लग जाने से उल्टियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में नींबू का प्रयोग काफी फायदा देता है. उल्टी आने से पहले मुंह में पानी आता है, यदि उस समय नींबू की कुछ बूंदे मुंह में डाल ली जाएं या नींबू पानी पी लिया जाए तो आपको उल्टी नहीं आएंगी. यह पेट को राहत दिलाने में मदद करता है.