ऋषिकेश। रायवाला के विभिन्न स्कूलों में समर कैंप शुरू हो गए हैं। समर कैंपों में बच्चों को खेल के साथ ही ज्ञानवर्धक बातें बताई जा रही है। बुधवार को आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप का शुभारंभ कर्नल पीके शास्त्री ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कैंप का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीक्षा शर्मा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को समर कैंप की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैम्प दस दिनों तक चलेगा। विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें संगीत, आर्ट् एंड क्राफ्ट, डांस, ज्वेलरी मेकिंग, टेबल टेनिस, वाल आर्ट, वॉलीबाल, फोटोग्राफी आदि के विकल्प दिए गए।
मौके पर कर्नल चंदन, लेफ्टिनेंट कर्नल विराज गुरुंग, मेजर अजय, हवलदार कागने, शोभा नेगी आदि उपस्थित रहे। उधर, रायवाला के मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर अर्पित पंजवानी ने किया। कहा कि कैंप में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के क्रियाकलापों कराटे, फन स्पोर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, कैंपिंग आदि का आयोजन किया गया है। कैंप के पहले दिन ही बच्चों ने हर क्रिया कलाप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मनोरंजन के साथ ही इस बात का भी ख़ास ध्यान रखा गया है कि वे कैंप के दौरान कुछ नया ज्ञान प्राप्त करें।