रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण दो युवक नदी किनारे फंस गए। ये दोनों युवक नदी का पानी कम होने के कारण दूसरी छोर पर अपना सामान लेने गए थे, किंतु अचानक पानी बढ़ने से वह वहीं फंस गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सुरक्षित निकाला गया।जानकारी के अनुसार शनिवार को घोड़ा संचालक सिद्धार्थ राणा (20) और सागर (26) निवासी चोपता मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर अपना सामान लेने गऐ थे। जब वह वापस आने लगे तो अचानक नदी का बहाव काफी तेज हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी गौरीकुंड से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नदी में न आने की हिदायत देते हुए तत्काल एसडीआरएफ को सूचित किया गया। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू कर युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया।
संकट के समय मिली सहायता से उत्साहित दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। दोनों युवकों ने बताया कि पिछले दो माह पूर्व से उनका सामान पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा हुआ था। शनिवार को सुबह वे नदी का पानी कम होने के कारण दूसरी छोर सामान लेने गए किंतु जब वापस आ रहे थे जो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। जिससे वह नदी के पार ही फंस गए। रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, एसआई आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, अमृत रावत आदि शामिल थे।