दिल्ली l पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करेंगे. इस अवसर पर दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. साथ में उच्च अधिकारी भी रहेंगे. भगवंत मान के कल दिल्ली दौरे पर भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है.
मनोज ने ट्वीट कर मान को केजरीवाल के जाल में न फंसने की सलाह दी है. सांसद तिवारी ने कहा कि मान को मैं खुद दो-तीन स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक दिखाऊंगा. मनोज तिवारी ने पंजाब सीएम को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई @BhagwantMann जी आप केजरीवाल जी के जाल में मत फंसना,आप तो पुराने साथी रहे हो लोकसभा में भी, तो चलो 2-3 स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक मैं अपनी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दिखाता हूं. अब आप CM हैं सच तो देखना भी चाहिए, स्कूल के कमरों की कड़ी कुंडे वाली छत का दाम क्या होगा ये भी पता करेंगे’.
मनोज तिवारी आये दिन केजरीवाल सरकार को घेरते रहते हैं. तिवारी की यह कोशिश रहती है कि वे दिल्ली सरकार की कमियों को जनता के सामने लाएं. इसे लेकर बीजेपी सांसद कई बार ट्वीट भी कर चुके हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हाल ही में हमला हुआ था. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया. पार्टी ने कहा कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला और तोड़फोड़ की. उधर, बीजेपी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाया. इसलिए तोड़फोड़ हुई.
हाल ही में सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि जल बोर्ड का काम हुआ, केंद्र के पैसों से जिसका क्रेडिट अरविंद केजरीवाल ले रहे थे. उन्होंने प्लांट के पास अपना बोर्ड लगाया था, लेकिन उसके पास एक और बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था कि केंद्र के पैसों से ये काम किया जा रहा है.