हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोबाईल स्नेचिंग के मामले में एक व्यक्ति को छीने गए मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक साहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि यूपी के बरेली निवासी व्यक्ति ने मंडी से हरिलोक जाते समय तीन अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाईल फोन छीन कर ले जाने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद स्नेचर की गिरफ्तारी के लिए एसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी मुकीम निवासी घिस्सूपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को छीने गए मोबाइल ओप्पो तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई महिपाल सिंह के साथ कांस्टेबल नितुल यादव व मुकेश जोशी शामिल रहे।