नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में अपन मिशन 35 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। भगवा पार्टी उन सीटों को जीतने के लिए भी पूरा जोर लगा रही है जिन सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे हार मिली थी। रिपोर्टों की मानें तो भाजपा क्रिकेटर मोहम्मद शमी को यहां से चुनाव लड़ा सकती है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने शामी से संपर्क साधा है।
बंगाल से रणजी खेलते रहे हैं शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बंगाल से ही रणजी और घरेलू मैच खेलते हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेतृत्व ने शमी से संपर्क किया है लेकिन चुनाव लड़ना है या नहीं इस बारे में तेज गेंदबाज अभी फैसला नहीं कर पाए हैं। शामी अभी चोटिल हैं और वह मैदान पर लौटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी कराई है। उनके आईपीएल खेलने पर भी संदेह है। सर्जरी होने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें जल्दी ठीक होने की कामना की।
बशीरहाट सीट के लिए टिकट मिल सकता है
सूत्रों का कहना है कि शमी अगर चुनाव लड़ने के लिए हामी भर देते हैं। भाजपा उन्हें बसीरहाट से टिकट दे सकती है। बसीरहाट सीट से टीएमसी की नुसरत जहां सांसद हैं। इसी संसदीय सीट के तहत संदेशखाली का इलाका भी आता है। संदेशखाली अभी चर्चा का विषय बना हुआ है और अपने नेता शाहजहां शेख को लेकर टीएमसी भाजपा के निशाने पर है। संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां और उसके समर्थकों पर रेप और उनका जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां गिरफ्तार हुआ और अभी सीबीआई की हिरासत में है।
शमी के हामी भरने पर भाजपा को मिल जाएगा बड़ा चेहरा
भाजपा का मानना है कि मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट से शामी को चुनाव लड़ाने पर वहां भाजपा की जीत की संभावना बढ़ सकती है। कुछ समय पहले शमी की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शमी के पैतृक गांव अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है। शमी अगर हामी भर देते हैं तो राज्य में भाजपा को एक बड़ा और मुस्लिम चेहरा मिल जाएगा। भाजपा ने गत 2 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 195 उम्मीदवारों वाली पहली सूची में बंगाल की कई सीटें शामिल हैं। इस सूची में बसीरहाट का नाम नहीं है।