हमीरपुर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने त्रिदेव सम्मेलन के दौरान मंच से कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस में निराशा के चलते बौखलाहट में हैं। वह सार्वजनिक मंच पर तू-तड़ाक की भाषा से बात न करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं में एक आदमी तो ऐसा है, जिसे दिमागी दौरा पड़ गया है। विपक्ष की इस भाषा का जवाब भाजपा भी दे सकती है, लेकिन भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और लोक मर्यादाओं के कारण चुप है। उन्होंने चुटकी ली कि कांग्रेस में चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं और चारों अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के नारे लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बीएलए में जोश भरते हुए कहा कि त्रिदेवों के बिना चुनावों में जीत की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रदेश में मिशन रिपीट सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से प्रतिबद्धता और समर्पण भाव से काम करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सत्रहवीं लोकसभा चुनी गई है, लेकिन हमीरपुर संसदीय सीट पर भाजपा लगातार पिछले 9 चुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है।