पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र में नए पोल लगाने व क्षतिग्रस्त पोलों को हटाने की मांग को लेकर सभासदों ने बिजली वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। सोमवार को सभासदों ने नगर में क्षतिग्रस्त पोलों की समस्या के बारे में अधिशासी अभियंता को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि नए पोल लगाने के लिए पूर्व में पत्र दिया गया था, जिसके लिए पोल स्वीकृत हो गए। 1 साल बीतने के बाद भी नए स्वीकृत पोल नहीं लग पाए हैं। वार्डों के कई स्थानों पर पोल टेडे-मेडे हो गए हैं और कई पोल की जडें क्षतिग्रस्त हो गई है। पेडों की टहनियां विद्युत तारों से लग रही है,जिससे किसी वक्त बडी अनहोनी हो सकती है। कहा कि नगर क्षेत्र में विद्युत से कोई दुर्घटना होने पर पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान सिनेमा लाइन सभासद पवन माहरा,कृष्णापुरी सभासद रवींद्र सिंह बिष्ट,खड़कोट सभासद किशन खड़ायत,कुमौड सभासद नीरज कुमार,पाण्डेगांव सभासद कमल कुमार पाण्डेय,तिलढुकरी सभासद हेमा शाही,दौला सभासद भावना नगरकोटी,भाटकोट सभासद सरस्वती मखौलिया,टकाना सभासद राधा सूंठा,रई के पूर्व सभासद चंद्रशेखर मखौलिया मौजूद रहे।