नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वालों लोगों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी अब अपने आप नहीं मिलेगी। अब आपको सब्सिडी लेने या नहीं लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद ही आपको दिल्ली में बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी नहीं तो आ जाएगा पूरा बिल। गौरतलब है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि अब वो राज्य के लोगों से बिजली सब्सिडी को लेकर सवाल पूछेगी। राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया था कि सरकार लोगों से पूछेगी कि क्या उनको बिजली सब्सिडी चाहिए यहा नहीं? उसी के आधार पर आगे सब्सिडी देने पर फैसला किया जाएगा।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जो उपभोक्ता कंप्यूटर चलाना जानते हैं वो डिस्कॉम और मोबाइल एप के जरिए रजिस्टर सकते हैं। इसके अलावा लोग बिजली बिल जमा करने के सेंटर पर जाकर सब्सिडी लेने या नहीं लेने को लेकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।
दिल्ली वालो! अक्टूबर से मुफ्त बिजली पर लेना होगा फैसला, आप क्या करेंगे?
सब्सिडी लेने या नहीं लेने को लेकर ऐसे कर सकते हैं आवेदन
-1 अक्टूबर 2022 से दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली सब्सिडी लेने या नहीं लेने का नियम लागू हो जाएगा।
-पावर डिस्कॉम के वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
-मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं आवेदन।
-बिजली बिल जमा करने के सेंटर जमा कर सकते हैं फॉर्म।
-विधायकों के कार्यालयों में फॉर्म जमा किया जा सकता है।
बिजली बिल जेनरेट करने को लेकर सरकार का आदेश
हाल में बिजली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में राज्य सरकार ने उन्हें सही तरीके से बिजली बिल जेनरेट करने के लिए एक प्लान बताने को कहा था। इसके अलावा सरकार ने डिस्कॉम से सलाह मांगी थी कि कैसे लोग इस प्रक्रिया में बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकें।
80 फीसदी दिल्ली वाले भरते हैं ऑनलाइन बिल
अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी दिल्लीवाले ऑनलाइन बिजली बिल ऑनलाइन भरते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बड़ी संख्या में लोग बिजली सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन देंगे। इसलिए इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लोगों विधायकों के कार्यालय में भी आवेदन जमा करने का अवसर दिया जाएगा।
दिल्ली में 58 लाख, 18 हजार 231 बिजली कनेक्शन है। कुल 47 लाख 16 हजार 075 कनेक्शन पर सब्सिडी दी जाती है। गौरतलब है कि केवल घरेलू कनेक्शन पर ही सब्सिडी दी जाती है। घरेलू कनेक्शन वाले लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। ऐसे 100 फीसदी सब्सिडी पाने वाले कनेक्शन की संख्या 30 लाख 29 हजार 766 है। वहीं 201 से 400 यूनिट्स तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बिल पर 800 रुपये सब्सिडी दी जाती है। ऐसे सब्सिडी पाने वाले कनेक्शन की संख्या 16 लाख 59 हजार 976 है।