इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाकर अपना ध्यान खींचा है. लेकिन फैन्स की नजर भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी है क्योंकि आईपीएल में प्रदर्शन का असर आने वाले टी-20 वर्ल्डकप में पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए अगर प्लेइंग-11 को देखें, तो दो स्पिनर्स की जगह बनती दिखती है लेकिन उसके लिए तीन दावेदार नज़र आ रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वह अभी तक बेहतरीन रहा है. युजवेंद्र चहल इस वक्त आईपीएल 2022 में पर्पल कैप होल्डर हैं, एक हैट्रिक भी ले चुके हैं. युजवेंद्र चहल काफी कॉन्फिडेंस के साथ इस बार बॉलिंग कर रहे हैं.
चेस प्लेयर रह चुके युजवेंद्र चहल से जिस तरह दिमागी बॉलिंग की उम्मीद की जाती है, उसका नज़ारा इस सीजन में देखने को मिला है. यानी बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाना, हर बॉल को सोच-समझकर ध्यान से डालना, हर मैच के साथ युजवेंद्र चहल निखरते हुए नज़र आए हैं.
अश्विन का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में आएगा काम
दूसरी तरफ सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में पिछले साल के बाद से ही कमाल किया है. उन्होंने टी-20 की भारतीय टीम में भी जगह बनाई और इस बार के आईपीएल में भी शानदार बॉलिंग कर वह दावेदारी ठोक रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन काफी प्लानिंग के साथ बॉलिंग करते हैं यह हर कोई जानता है लेकिन इस बार उन्होंने बॉलिंग के अलावा भी कई चीज़ों में अपना योगदान दिया है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आना, खुद को रिटायर्ड आउट करवा देना. अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर रविचंद्रन अश्विन टीम में अपनी वैल्यू को बढ़ाते जा रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों, लंबे मैदानों पर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल द्वारा रचा गया चक्रव्यूह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है.
युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेल रही है, इकॉनोमी-विकेट और बाकी चीज़ों में दोनों का साथ बेहतर नज़र आ रहा है. लेकिन युजवेंद्र चहल के एक और जोड़ीदार हैं कुलदीप यादव. यानी कुलचा की जोड़ी.
कुलदीप यादव भी इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में एंट्री के लिए इन तीन का आना लाजिमी है, बस प्लेइंग-11 में किनको जगह मिलती है इसपर हर किसी की नज़र होगी.