श्रीनगर गढ़वाल। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की टीम ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में चार डीएनबी पीजी कोर्स की सीटें शुरू कराने को लेकर गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में पहुंचे आरएमएल अस्पताल नई दिल्ली के हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय जैन ने बेस अस्पताल पहुंचकर हड्डी रोग विभाग की ओपीडी, वार्ड से लेकर ओटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम के सदस्य ने निरीक्षण के दौरान विभाग की व्यवस्थाओं और कार्यो पर सकारात्मक रुख रहा।
मेडिकल कॉलेज में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित होना है। इसके तहत हड्डी रोग विभाग को चार सीटें स्वीकृत हुई है। चार सीटों पर पीजी कोर्स शुरु कराने को लेकर पहले एनबीई की टीम द्वारा निरीक्षण करना होता है। तब जाकर कोर्स संचालन की अनुमति बोर्ड से मिलती है। जिसके लिए गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में पहुंचे टीम के सदस्य डॉ. विजय जैन को विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण टम्टा द्वारा बेस अस्पताल में हड्डी रोग विभाग से संबंधित समस्त क्रिया-कलापों के संदर्भ में जानकारी दी गई।
अस्पताल के संदर्भ में ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि तीन साल के कोर्स के लिए हड्डी रोग विभाग का निरीक्षण हुआ। टीम में पहुंचे डॉ. जैन को अस्पताल के संदर्भ में समस्त जानकारी व फैकल्टी से लेकर चिकित्सा सेवा की जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. ललित पाठक आदि मौजूद थे।