इंदौर ,11 जून (आरएनएस)। प्रेम विवाह रचाने वाली युवती ने एयर फोर्स पर तैनात पति और अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है फरियादी ने आरोप लगाया कि पति उस पर शक करता है और वहां अक्सर उसका फोन चेक करते हुए कॉल डिटेल चेक करता है साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आई मैसेज भी पड़ता है। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एयर फोर्स में तैनात पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है महिला का पति एयर मैन के पद पर लद्दाख में तैनात है महिला का कहना है कि पति गोपाल सिंह पिता प्रेम सिंह मुकाती निवासी आष्टा उस पर शक करता है दहेज के लिए परेशान करता है पुलिस ने पति और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि एक शादी समारोह में गोपाल सिंह से पहचान हुई थी इसके बाद दोनों में बातीचत होने लगी 16 अप्रैल 2021 को प्रेम विवाह कर लिया।
शादी को एक महीना ही हुआ था कि दहेज में कार लाने की डिमांड की जाने लगी मैंने मना किया लेकिन लगातार दबाव बनाने के बाद आखिर अपने परिवार को जानकारी दी। अगस्त 2021 को जब वह वापस आया तो उसने इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की बात कही वह मेरा मोबाइल से पढऩे के बहाने मेरे मैसेज और कॉल डिटेल चेक करता था इसके बाद यहां इंस्टाग्राम और फेसबुक भी चेक करने लगा मुझे यहां बात बुरी लगी लेकिन नई शादी होने के चलते कुछ नहीं कहा। महिला ने कहा कि ससुराल में मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती थी सितम्बर 2021 में तबीयत ज्यादा खराब हो गई अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां पति गोपाल सिंह मुझे वहीं छोड़ कर वापिस ड्यूटी पर चला गया अस्पताल का पैमेंट भी नहीं किया माता-पिता मुझे अपने साथ लेकर चले गए इसके बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अनिल पुरोहित/अशफाक