कीव l रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को अकेले ही लड़ रहे हैं. लेकिन दुनिया की सबसे ताकतवर ताकतें इस पूरे घटनाक्रम को सिर्फ दूर से ही देख रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने NATO देशों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि रूस पर सिर्फ प्रतिबंध लगाने से क्या होगा.
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि आज सुबह से हम अपने देश को अकेले बचा रहे हैं. क्या कल के प्रतिबंधों ने रूस को रोका? हमें अपने आसमान और जमीन पर दिख रहा है कि यह (प्रतिबंध) काफी नहीं था. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि हमें इस जंग में रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. मुझे तो यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता. सारे देश डरते हैं.
रूस ने सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दुखी होते हुए कहा कि वे (रूसी सैनिक) हमारे लोगों को मार रहे हैं. शांतिपूर्ण शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं. ये गलत है. इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इसमें हमारे 137 नागरिक और सैन्यकर्मी लोग मारे गए हैं. जबकि 24 घंटे में 316 लोग घायल हो गए.
सुबह 4 बजे रूस ने दागी मिसाइलें
ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 25 फरवरी को सुबह 4 बजे मिसाइल से हमले करना शुरू कर दिया था. दिन की शुरुआत धमाकों के साथ हुई. वहीं कीव के नॉर्थ-वेस्ट में में करीब 60 किलोमीटर (40 मील) इवांकिव में रूसी सेना से हमारी सेना की लड़ाई भी जारी है.