हल्द्वानी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के हल्द्वानी स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने इंदिरा के योगदान को याद करते हुए विधायक सुमित हृदयेश को ढांढस भी बंधाया। 13 जून को इंदिरा हृदयेश की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जानी है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है।
हालांकि, इसी दिन दिल्ली में कांग्रेस का एक बड़ा कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, जिसमें पूर्व सीएम रावत को भी शिरकत करनी है। ऐसे में उन्होंने पुण्यतिथि से दो दिन पहले ही पहुंचकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रावत ने शनिवार को ही लामाचौड़ निवासी सीडीएस परीक्षा टॉपर हिमांशु पांडे के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही हिमांशु को बधाई भी दी।