रांची : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया है. वहीं खेल के टी ब्रेक तक टीम ने अपने 5 विकेट भी गंवा दिए हैं. इस दौरान भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक इतिहास रच दिया है, जिसके बाद वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और ऑलओवर दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. आइए जानते हैं कि अश्विन ने रांची टेस्ट में किस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने पहले दिन के खेल के टी ब्रे तक 16 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया है. वहीं अश्विन ने इस विकेट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 23 मैचों की 42 पारियों में अब तक 100 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन से पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छुआ है.
ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज
भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने झटके हैं. उन्होंने 38 मैचों की 70 पारियों में अब तक 145 विकेट अपने नाम किए हैं और पहले स्थान पर हैं. वहीं अश्विन 100 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा चंद्रशेखऱ 95 विकटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले 92 विकेट, बीएस बेदी 85 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा कपिल देव ने भी 85 विकेट अपने नाम किए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए थे 500 विकेट
आर अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने करियर में 500 विकेट भी पूरे किए थे. वहीं अश्विन की टेस्ट करियर की बात की जाए तो, उन्होंने 98 मैचों में 185 पारियों में 501 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 34 बार 5 विकेट चटकाए हैं. वहीं गेंद के साथ साथ उन्होंने अपने बल्ले से भी दमखम दिखाया है. उन्होंने 139 पारियों में 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.