रुडकी। मंगलवार रात सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए निकले मेयर गौरव और उनके गनर के साथ कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल भिड़ गए। मामले में मेयर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। बुधवार को पार्षद ने मेयर को बड़े भाई की तरह बताते हुए पुलिस को पत्र दिया कि अगर उनके व्यवहार से मेयर को ठेस पहुंची है तो भविष्य में उनकी ओर से ऐसा आचरण नहीं किया जाएगा।
नगर निगम की ओर से एक सप्ताह से रात में सफाई व्यवस्था शुरू की गई है। मंगलवार रात मेयर गौरव गोयल मेन बाजार से सब्जी मंडी चौक से नहर पुल की ओर सफाई अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। रात को ही सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में मेयर ने बताया कि वहां क्षेत्रीय पार्षद आशीष अग्रवाल ने उनके और उनके गनर के साथ अभद्रता, गाली-गलौज की। मेयर ने रात को ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। कोतवाली से एक सिपाही और एक होमगार्ड भेजा गया। आरोप है कि उनके सामने भी गनर से गाली गलौज की गई। तहरीर में बताया कि गनर और अन्य पुलिस कर्मी पार्षद को लेकर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि पार्षद नशे में थे। कोतवाली से पार्षद रात को चले गए। इस मामले में दोनों पक्षों की कोतवाली में बुधवार को वार्ता हुई। जिसमें पार्षद की ओर से इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के नाम पत्र दिया गया।
पत्र में कहा गया कि रात करीब एक बजे मेयर गौरव गोयल के गनर नवीन रमोला व पार्षद आशीष अग्रवाल के बीच कहासुनी में दोनों पक्ष कार्रवाई नहीं चाहते। हम दोनों के बीच आपसी समझौता हो चुका है। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं नहीं होगी। जो शिकायत लिखित में दी गई वह वापस लेंगे। मेयर को पार्षद के व्यवहार से कुछ ठेस पहुंची हो तो इस प्रकार का भविष्य में उनकी ओर से आचरण नहीं किया जाएगा। मेयर को बड़े भाई की तरह बताया गया।