चम्पावत। रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटने के बाद बेघर हुए लोग अब आशियाने तलाशने लगे हैं। वहीं, इस बीच वन भूमि के अन्यत्र जगहों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की अफवाह पर तहसील पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को वार्ड नं तीन के सभासद रईश अहमद के नेतृत्व में बंगाली कॉलोनी और अंबेडकर नगर के कुछ लोग तहसील पहुंचे।
उन्होंने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। सभासद अहमद ने बताया कि शारदा घाट क्षेत्र, अंबेडकर नगर और बंगाली कॉलोनी में रह रहे लोगों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है। कहा उन लोगों को भी रेलवे की तरह अतिक्रमण पर कार्रवाई का डर सता रहा है। इधर, रेलवे की भूमि से बेघर हुए लोगों पर वन विभाग की पैनी नजर है कि कहीं ये लोग उनकी भूमि पर अन्य जगहों पर अतिक्रमण न कर दें। इसके लिए विभाग ने कुछ टीमें गठित की हैं।