नई दिल्ली l पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड के ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने ICC के तीनों टूर्नामेंट (टी20, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं. वे अपने शांत स्वभाव के साथ बेहतरीन रणनीति के लिए जाने जाते हैं. खेल जगत के कई दिग्गज भी उनकी इसी स्वभाव की भी जमकर तारीफ करते दिखते हैं.
इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने धोनी के चेहरे पर कभी भी गुस्सा नहीं देखा है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर भी उनके आगे फेल हैं, क्योंकि वे भी कई बार गुस्सा हो जाते थे.
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके
धोनी ने 15 अगस्त 2020 की शाम को अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि आईपीएल में वे अब भी खेल रहे हैं. धोनी ने अपनी ही कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2020 सीजन में चौथी बार चैम्पियन बनाया था. अगले सीजन के लिए भी चेन्नई टीम ने धोनी को रिटेन किया है. यानी वे अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं. माना जा रहा है कि धोनी का यह आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है.