नई दिल्ली: फ्री रोलआउट के साथ ही यूजर्स अब ‘Fun Mode’ की भी टेस्टिंग कर सकते हैं। इस फीचर से चैटबॉट की फनी साइड एक्टिवेट हो जाती है जिससे यह मजाकिया और व्यंग्यात्मक तरीके से यूजर्स को जवाब दे सकता है। Grok AI को अब वेब पर भी एक्सेस किया जा सकता है। वेब सर्च इस्तेमाल करते वक्त जवाब दिखाने के लिए ग्रोक एआई टूल आपको सभी संबंधित यूआरएल और वेब पेज दिखाता है। लेकिन इसकी भी एक लिमिट है। फ्री यूजर्स हर दो घंटे में सिर्फ 10 सवालों का जवाब ही पूछ सकते हैं। इसके अलावा वे सिर्फ तीन तस्वीरें प्रतिदिन जेनरेट कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि Grok 2 AI मॉडल अब सभी यूजर्स के लिए फ्री है। यूजर्स इस चैबॉट के सारे फंक्शन एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि एलन मस्क के इस एआई टूल को सबसे पहले नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
ग्रोक एआई को कैसे इस्तेमाल करें:
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि ग्रोक एआई टूल को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, तो हम आपको बता रहे हैं इस टूल को यूज करने का आसान तरीका
- सबसे पहले X वेबसाइट पर विजिट करें। आप चाहें तो X मोबाइल ऐप पर भी जा सकते हैं।
- मोबाइल ऐप खोलने के बाद Grok आइकन (एक स्क्वायर के अंदर स्लैश देखें) ढूंढे। आपको यह आइकन स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ दिखेगा।
- अगर आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एआई टूल आपको बायीं तरफ दिखेगा।
- इसके बाद Grok आइकन पर क्लिक करें। फिर आप सीधे चैटबॉट के इंटरफेस पर एंटर कर सकते हैं।
- अब टेक्स्ट फील्ड में अपना सवाल टाइप करें। टेक्स्ट फील्ड/स्पेस स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ आपको मिलेगा।