भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया पहला वन डे मैच छह विकेट से अपने नाम कर लिया। अब टीम इंडिया की सीरीज में 1.0 की बढ़त हो गई है। खास बात ये भी है कि टीम इंडिया की साल 2022 में ये पहली जीत है, इससे पहले भारतीय टीम ने इस साल पांच मैच खेले थे, लेकिन हर मैच में हार ही मिली थी। अब जाकर जीत की शुरुआत हुई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वन डे इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी के साथ भारत दुनिया का ऐसा पहला देश हो गया है, जो 1000 वन डे मैच खेल चुका है, यहां तक अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वन डे मैच रोहित शर्मा युग की शुरुआत भी कहा जा सकता है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी और टीम की जीत का रास्ता प्रशस्त किया। शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में इस मैच में रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी जोड़ी के तौर पर मैदान में उतरे। ईशान किशन तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन रोहित शर्मा अपनी लय में नजर आए। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और 60 रन की तोबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने दस चौके और एक छक्का मारा। हालांकि जब टीम का स्कोर 84 रन था, तभी रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इस मैच में 60 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज 7242 रन बना चुके हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 7240 रन बनाए थे। वैसे इस मामले में सचिन तेंदुलकर शिखर पर विराजमान हैं, जिन्होंने 15310 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 9146 रन बनाए हैं। अब तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा आ गए हैं और चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग खिसक गए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 6274 रन अब तक बनाए हैं।