नई दिल्ली l वेस्टइंडीज़ को टी-20 सीरीज़ में 3-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है. ये करीब 6 साल के बाद हुआ है, जब टीम इंडिया को टी-20 में नंबर एक का स्थान हासिल हुआ है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2016 में आखिरी बार ये मुकाम हासिल कर पाई थी.
सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया की 268 रेटिंग्स थी और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर थी. लेकिन सीरीज़ में 3-0 से जीत के बाद भारत के 269 रेटिंग्स हो गए हैं, इंग्लैंड के भी इतने ही रेटिंग्स हैं लेकिन टीम इंडिया प्वाइंट्स के हिसाब से नंबर-एक बन गई है.
आखिरी बार कब नंबर-1 बना था भारत?
भारतीय टीम इससे पहले 12 फरवरी, 2016 से लेकर 3 मई, 2016 तक टी-20 रैंकिंग में नंबर एक रही थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे, उसके बाद विराट कोहली के हाथ में कप्तानी आई. विराट की अगुवाई में भारतीय टीम लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग में तो नंबर-एक रही, लेकिन टी-20 में उसे ये ताज नसीब नहीं हुआ.
विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 खेला था, जिसमें वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. विराट कोहली ने वर्ल्डकप से पहले ही टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कह दी थी. रोहित शर्मा ने इसी के बाद भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी.
टीम इंडिया रैंकिंग-
टेस्ट – नंबर 3
वनडे – नंबर 4
टी-20 – नंबर 1
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में बतौर फुल टाइम कप्तान कमान संभाली थी, जिसमें भारत 3-0 से जीता था. अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी भारत 3-0 से ही जीता है. रोहित शर्मा टी-20 इतिहास में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं.
टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत (बतौर कप्तान)
• एमएस धोनी- 72 मैच, 41 जीत, 28 हार
• विराट कोहली- 50 मैच, 30 जीत, 16 हार
• रोहित शर्मा- 25 मैच, 21 जीत, 4 हार