मॉस्को: रूस और यूक्रेन युद्ध अब ऐसे कगार पर पहुंच गया है जहां व्लादिमिर पुतिन अपने हर हथियार को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस युद्ध में अब पहली बार रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए पनडुब्बी का इस्तेमाल किया है। जानकारी के मुताबिक रूस ने काला सागर में मौजूद पनडुब्बी के जरिए यूक्रेन के मिलिट्री टारगेट पर हमला बोला है।
नेक्स्टा टीवी ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि ब्लैक सी में मौजूद एक डीजल पनडुब्बी के जरिए रूस ने कैलिबर क्रूज मिसाइल फायर किया है। अब तक 66 दिनों के रूस-यूक्रेन युद्ध में यह पहली बार है जब पनडुब्बी के जरिए मिसाइल हमला किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया था वीडियो
घटना का वीडियो रूसी रक्षा मंत्रालय ने जारी किया था, जिसे समाचार एजेंसी नेक्सटा ने ट्वीट किया था। वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र से एक मिसाइल दागी जा रही है। रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। इससे पहले रूस ने पनडुब्बी में कैलिबर मिसाइल को लोड किया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी।
रूस ने लोड की थी कैलिबर मिसाइल
कैलिबर क्रूज मिसाइल को डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी वेलिकि नोवगोरोड पर लोड किया गया था। पनडुब्बी में मिसाइल की लोडिंग काला सागर में कई दिनों पहले की गई है। कैलिबर मिसाइल न्यूक्लियर वारहेड ले जाने की क्षमता रखने वाली मिसाइल है। जिसके बाद न्यूक्लियर वार का खतरा बढ़ गया है। सीरिया के विद्रोहियों के खिलाफ आखिरी बार 2014 में रूस ने इस मिसाइल का इस्तेमाल किया था।