रुड़की। प्रेमराजपुर गांव के पास युवक की हत्या के मामले में आठ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारों ने समझौते के बहाने बुलाकर युवक की हत्या कर दी थी। आरोपी घरों से फरार हैं। पुलिस तलाश में लगातार दबिश दे रही है। शुक्रवार दोपहर प्रेमराजपुर गांव के पास युवकों के दो गुटों में रंजिश के चलते संघर्ष हो गया था। विवाद में कुणाल ऊर्फ बाबू मिलिट्री की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई आशीष निवासी इंदिरा कॉलोनी सुनहरा रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर आठ लोगों को नामजद और 25 अन्य के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि कुछ युवकों ने पहले हुए विवाद से उसके भाई को समझौता कराने के बहाने बुलाकर मारपीट कर हत्या कर डाली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोहित राणा निवासी अज्ञात, बंटी उर्फ बलसिंह निवासी खेड़ा बिलासपुर जनपद सहारनपुर, सचिन कश्यप निवासी गैस प्लांट के पीछे भगवानपुर, योगेश डीलर निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर, शुभम राणा, शशांक उर्फ झोझा, बाहुबली उर्फ अमन निवासी रुहालकी और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या किए जाने की धारा में मामला दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि मामले में अलग-अलग दो टीमें लगाई गई हैं। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कई लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही देर रात तक पुलिस की आरोपियों के घर पर दबिश भी जारी रही। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना स्थल पर पड़े खून के सैंपल भी लिए। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
मुआवजे और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
शनिवार को मृतक का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे। मृतक के परिजनों को साढ़े आठ लाख मुआवजा और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढास बंधाया। अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।