संदेशखाली : संदेशखाली मामला पूरे देश की सुर्खियों में बना हुआ है. ये पूरा मामला कोलकाता हाईकोर्ट की चौखट होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को घेरते हुए बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल सरकार के कामकाज पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘संदेशखाली का विषय बहुत गंभीर हो रहा है. कोलकाता हाईकोर्ट ने जो टिप्पणी की है वो आप सबने सुनी है. शाहजहां शेख को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? ये बेहद दुखद है.
संदेशखाली पर चुप्पी शर्मनाक-ममता क्या छिपाना चाहती हैं: रविशंकर प्रसाद
प्रसाद ने ये भी कहा, ‘संदेशखाली की घटना को लेकर बाकी पार्टियां खामोश क्यों हैं? मंगलवार को CPM की एक नेत्री वहां घूमने गई, लेकिन CPM ने अभी तक इस घटना का विरोध नहीं किया है. राहुल गांधी जो हर विषय पर बोलते हैं, वो भी संदेशखाली की शर्मनाक घटना पर खामोश हैं. बीजेपी बिखरते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं से सवाल करना चाहती है कि आप संदेशखाली की घटना पर खामोश क्यों हैं? क्या संदेशखाली की माताओं-बहनों की इज्जत आपके लिए कोई मायने नहीं रखती? आखिर ममता जी क्या छुपाना चाहती हैं और क्यों छुपाना चाहती हैं?
‘शेख’ पर किसका हाथ?
एक महिला मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक साख को बचाने के लिए महिलाओं की इज्जत को दांव पर लगा रही है. उनका जमीर कहां मर गया है? ममता जी अभी भी उसका बचाव कर रही हैं. हमारे नेता शुभेंदु अधिकारी जी को वहां जाने नहीं दिया गया, फिर वो हाई कोर्ट के आदेश के बाद वहां गए तो महिलाओं ने रोते हुए उनसे बात की. मैं विशेष रूप से मीडिया के लोगों का अभिनंदन करता हूं की जिस तरह उन्होंने इस मामले को कवर किया. एक पत्रकार को तो गिरफ्तार भी कर लिया गया.
क्या है संदेशखाली मामला?
आपको बताते चलें कि संदेशखाली की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के ताकतवर नेता शेख शाहजहां पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शेख अभी तक फरार है. उसे खोजा जा रहा है. इस पर अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी की कार्यप्रणाली को घेरा है. आपको बताते चलें कि इससे पहले संदेशखाली मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने संदेशखलीकांड के मुख्य आरोपी तृणमूल नेता शाहजहां शेख को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट की सुनवाई पर बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा था कि क्या अब ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहेंगी?