अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो धमाका हो गया था। लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अब ये रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जबरदस्त धमाका हुआ है।
जैसे ही शैतान के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई कई लोगों ने दातों तले उंगली दबा ली। कारण ये है कि इस फिल्म ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है।
जी हां, इस फिल्म के कलेक्शन की जितना पिछले 12 साल में किसी फिल्म ने ओपनिंग नहीं दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शैतान ने राज़ 3 (2012) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है।
शैतान से पहले, इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता अभिनीत फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर ओपनर थी, जिसने 10.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शैतान ने न केवल एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है बल्कि हॉरर शैली में विश्वास भी वापस ला दिया है।
कैसा होगा वीकेंड
पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड में काफी अच्छा बिजनेस करने वाली है। अजय देवगन और आर माधवन के फैंस भी इस फिल्म के लिए थिएटर का रुख लगातार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में पता चला था कि ये एक हॉरर फिल्म है जोकि काला जादू के इर्द गिर्द घूमती है। अजय देवगन को भी काफी समय से एक बड़ी हिट की तलाश थी।
ज्योतिका की हुई वापसी
ज्योतिका साउथ की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं और इस फिल्म से उन्होने बॉलीवुड में वापसी की है। जी हां, ज्योतिका आखिरी बार 25 साल पहले किसी हिंदी फिल्म का हिस्सा बनीं थीँ। देखने वाली बात होगी कि वो किन प्रोजेक्ट्स में अब दिखती हैं।