नई दिल्ली l वृद्धावस्था में लोगों को आर्थिक स्तर पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोग अपनी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए निवेश के अच्छे विकल्पों की तलाश करते हैं। अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां पर निवेश करने के बाद आप अपनी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सिक्योर कर सकें। इसी कड़ी में आज हम आपको एक खास योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कीम का नाम वय वंदना योजना है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको पेंशन का लाभ मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको पीएम वय वंदना योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस योजना से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 60 या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकता है। यह भारत सरकार की योजना है, लेकिन इसका संचालन एलआईसी कर रही है। इस योजना में निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले 7.5 लाख थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया। इस योजना में निवेश के आधार पर व्यक्ति को 1 हजार रुपये से लेकर 9,250 रुपये की पेंशन दी जाती है।
इस योजना में जीएसटी से छूट प्रदान की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत 1 हजार रुपये की मासिक पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको न्यूनतम 1.62 लाख रुपये को निवेश करना है। वहीं बात अगर तिमाही पेंशन की करें, तो इसके लिए 1.61 लाख रुपये निवेश करने होंगे। छमाही पेंशन के लिए 1.59 लाख और वार्षिक पेंशन के लिए 1.56 लाख रुपये की राशि निवेश करना है।