एसएस राजमौली की मच अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) कल यानी 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस ने लंबा इंतजार किया है और लोगों को इस फिल्म को देखने की उत्सुकता इस कदर है कि आंध्र प्रदेश में फैंस इस फिल्म के फर्स्ट शो के लिए पांच सौ से एक हजार रूपए तक खर्च करने को तैयार हैं. जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश सरकार ने पहले 10 दिनों के लिए सुबह 7 बजे से रात के 1 बजे तक 5 शोज करने की इजाजत दी है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक इस फिल्म को कल एक साथ 8000 स्क्रीन्स (8000 Screens) पर रिलीज किया जाएगा.
आरआरआर का चढ़ा खुमार
लगभाग 550 करोड़ के हाई बजट में बनी फिल्म आरआरआर से बॉक्स ऑफिस पर बड़े बिजनेस की उम्मीद है. वहीं मेकर्स भी इस फिल्म का बजट रिकवर करने के लिए हर कोशिश में हैं. ऐसे में आंध्र प्रदेश में इस फिल्म के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की हाल ही में वहां की राज्य सरकार ने अनुमति दी थी. वहीं फैंस भी इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड हैं . रिपोर्ट के अनुसार वो एक टिकट पर 500से लेकर 1000 रूपए खर्च कर रहे हैं. चूंकि फिल्म कल रिलीज हो रही है तो फिल्म के एडवांस टिकट के लिए खूब मारामारी हो रही है और लोग टिकट की बढ़ी कीमतों के बावजूद अपनी जेब ढीली कर रहे हैं. खास तौर पर अर्ली मॉर्निंग वाले शोज के लिए लोग बढ़चढ़ कर रुचि दिखा रहे .
एक साथ 5 भाषाओं में हो रही है रिलीज
बात करें फिल्म RRR की तो यह दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है. 1920 के दशक पर सेट इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे, जो एक कैमियो रोल में हैं. वहीं लीड रोल में जूनियर एनटीआर और राम चरण हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस फिल्म से साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही हैं. RRR तमिल, तेलुगु और हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में रिलीज होगी.