लुधियाना l महानगर के नगर निगम में तैनात पुलिस की एक लापरवाही सामने आई है। नगर निगम की ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक छोटे टैंपो का रांग साइड चालान तो किया, लेकिन चालान भुगतने की तिथि 30 फरवरी डाल दी। फरवरी में 28 दिन ही होते हैं। हर 4 वर्ष बाद लीप का साल होने के चलते 29 फरवरी आती है। लेकिन 30 फरवरी का संयोग कभी नहीं बना। नगर निगम की ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए इस चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है व लोग चालान करने वाले अधिकारी की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं। जिस व्यक्ति का चालान हुआ है वह लुधियाना के जमालपुर क्षेत्र का रहने वाला रजिन्द्र सिंह है।