नई दिल्ली l एक शख्स ने शादी वाले दिन ही अपनी मंगेतर से ब्रेकअप कर लिया. किसी ने उसके मोबाइल पर मंगेतर की ‘बैचलर पार्टी’ करते हुए क्लिप भेज दी थी. शख्स की शादी में शरीक होने आई एक मेहमान ने इस बात का खुलासा किया. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि शख्स ने अपने मंगेतर का आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद उससे शादी वाले दिन ही रिश्ता तोड़ लिया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे को भेजे गए वीडियो में दुल्हन ‘बैचलर पार्टी’ में भद्दी हरकतें करती दिख रही थी. वीडियो को देखते ही दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उसने तुरंत दुल्हन से रिश्ता तोड़ लिया और शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे को मंगेतर का वीडियो किसने भेजा ये बात जानकर भी लोग हैरान रह गए.
दूल्हे की बहन ने भेजा था वीडियो!
शादी में आई एक महिला मेहमान ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि दूल्हे को ये वीडियो उसकी मंगेतर की बहन ने ही भेजा था. दुल्हन की बहन ने जानबूझकर वीडियो को ‘बदला लेने’ के इरादे से भेजा था, क्योंकि शादी में उसे Bridesmaid का दर्जा नहीं दिया गया था.