मुजफ्फरपुर l बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने बिजली के खंबे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. घटना मनियारी थाना क्षेत्र में बीती रात की है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में घटी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गांव के लोगों ने एक युवक को बिजली के पोल से बांध दिया है. और उसे लगातार मार रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए वहां आया हुआ था. ग्रामीणों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और उससे खूब मारपीट की. इस दौरान वह लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन किसी को भी उस पर तरस नहीं आया. सभी लोग वहां तमाशबीन खड़े उसकी पिटाई देखते रहे.
दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
यह वीडियो करीब 2 मिनट 17 सेकंड का है. उक्त वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं, कई लोग युवक को बेहरहमी से मार रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद मनियारी थानेदार ने मामले की पूरी जांच का आदेश दिया है. सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करेगी. और जो कोई भी इसमें दोषी पाया जाएगा उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.