प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। 24 के सियासी जंग में 400 पार के नारे के साथ उत्तरी बीजेपी ने जीत पक्की करने के लिए बीते दिन ‘मोदी की गारंटी’ वाला अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है.हालांकि विपक्षी दल (कांग्रेस,आप) इसे “जुमला पत्र” कहकर इस पर कई सवाल उठा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को और परिणाम 4 जून को आएंगे.
संकल्प पत्र पर मल्लिकार्जुन खरगे बोले…
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो… महंगाई इतनी बढ़ गई है… उसकी उन्हें फिक्र नहीं है… उन्होंने(पीएम मोदी) पहले जो ट्रेलर बताया है उसमें ना डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की बात की गई और ना ही गैस सिलेंडर की… इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ खास नहीं है… हम(कांग्रेस) फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए… आपने अगर हमारे दिए गए राशन में 5 किलो की बढ़ोतरी की है तो वो कोई उपकार नहीं है…”
#WATCH भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "…अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो… महंगाई इतनी बढ़ गई है… उसकी उन्हें फिक्र नहीं है… उन्होंने(पीएम मोदी)… pic.twitter.com/Un4TcjMwVe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
‘संकल्प पत्र’ पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा…
‘संकल्प पत्र’ पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं, “इससे पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की ‘बीमारी’ नहीं हुई। आपने 2014 में क्या कहा, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और आपने नया डाल दिया।” 2019 में ‘जुमले’ और गोलपोस्ट और 2024 में आप 2047 के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने (भाजपा) घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, जहां आप होंगे, क्या आप वहां सरकार में होंगे? 5 साल का हिसाब देना चाहिए…लेकिन इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं
#WATCH | On BJP's manifesto – 'Sankalp Patra', Congress leader Pawan Khera says, "None of the govt before this has suffered the 'disease' of shifting goalposts. What you said in 2014, you gave no account on that in 2019 and you put new 'jumlas' and goalposts in 2019 and in 2024… pic.twitter.com/ImNGqHQpQQ
— ANI (@ANI) April 14, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी क्या बोली?
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “आज भाजपा ने घोषणापत्र नहीं बल्कि ‘जुमला पत्र’ पूरे देश को दिया है। क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए… 25% युवा बेरोजगार हैं… महंगाई अपनी चरम सीमा पर है… आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है… जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है… इसी ‘जुमला पत्र’ में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे। आज वो वादा गायब हो गया… इस घोषणापत्र में MSP कानून की बात तक नहीं की गई है…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "आज भाजपा ने घोषणापत्र नहीं बल्कि 'जुमला पत्र' पूरे देश को दिया है। क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए… 25% युवा बेरोजगार हैं… महंगाई अपनी चरम… pic.twitter.com/EGeJvpIXpJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
पीएम मोदी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’
वहीं ‘संकल्प पत्र’ को लेकर पीएम मोदी ने कहा “भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है।” आप भी सुनिए क्या बोले पीएम मोदी
भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है। pic.twitter.com/UzrdrrorZn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
अब ऐसे में देखना ये होगा कि 24 की इस जंग में क्या विपक्ष कर पाएगा ‘मोदी’ का मुकाबला, क्या बीजेपी कर पाएगी 400 पार या फिर विपक्ष बीजेपी को कर देगा सत्ता से बाहर.और किसके सर सजेगा पीएम का ताज!
देखिए पूरी रिपोर्ट एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ