धर्मशाला। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. मगर आखिरी मुकाबला अब भी बाकी है. यह मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा. मेहमान इंग्लैंड टीम यह मैच जीतकर सम्मान के साथ घर लौटना चाहेगी.
मगर धर्मशाला की पिच रिपोर्ट जिस तरह की सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि अभी भी इंग्लिश टीम की मुश्किलें कम नहीं होंगी. सीरीज में एक बार फिर पिच ही इंग्लैंड के लिए असली विलेन बन सकती है, जैसा कि पिछले 3 मुकाबलों में देखने को मिला है.
ऐसा होगा धर्मशाला टेस्ट में पिच का मिजाज
दरअसल, धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान पूरी संभावना है कि पिच पिछले तीन मुकाबलों की तरह ही धीमे टर्न वाली होगी. यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है. यदि ऐसा होता है तो भारतीय स्पिनर्स की चांदी हो सकती है और वो यह मुकाबला अपनी झोली में कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला स्टेडियम की पिच पर अभी किसी तरह की घास नहीं है. फिलहाल यह भूरे रंग के कागज की तरह दिख रही है. धर्मशाला में पिछले कुछ दिनों में बिन मौसम की बारिश हुई है. साथ ही बर्फबारी भी देखी गई. इसके चलते ग्राउंड स्टाफ पिच पर ज्यादा काम नहीं कर पाया.
धर्मशाला में हो सकती है स्पिनर्स की धूम
बताया गया है कि धर्मशाला में 4 मार्च को ही मौसम खुला है, जिसके बाद क्यूरेटर्स ने काम शुरू किया. ऐसे में पिच का बर्ताव कैसा होगा यह क्यूरेटर्स अगले कुछ दिनों में भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद तय करेंगे. मगर इस बात की पूरी संभावना है कि पांचवें टेस्ट की पिच भी धीमे टर्न वाली ही रहेगी.
बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम काफी ऊंचाई पर है. यहां काफी ठंड भी है. ऐसे में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना रहती है, मगर जिस तरह की पिच दिख रही है कि उससे तो स्पिनर्स की ही धूम मचती दिखाई दे रही है.
धर्मशाला में कैसा है टेस्ट का इतिहास
धर्मशाला में पिछले एक साल में काफी काम हुआ है. यहां नई आउटफील्ड बनाई गई है. इसकी वजह से उसे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट छोड़ना पड़ा था क्योंकि आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं थी. लेकिन बाद में वर्ल्ड कप के कई मैच यहां खेले गए. हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले भी हुए हैं. अभी आउटफील्ड किसी कारपेट की तरह नज़र आ रही है. अभी यहां एक ही टेस्ट खेला गया है जो 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. तब भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में स्पिनर्स की मौज रही थी.