नई दिल्ली l आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी पर भारतीय फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. यह मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होनी है. अबकी बार नीलामी में 10 टीमें खिलाड़ियों पर पैसे की बौछार करेंगी.
इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑक्शन को लेकर बड़ी बात कही है. चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल की नीलामी में दीपक चाहर को खरीदने के लिए होड़ मच सकती है. चोपड़ा ने कहा कि यह तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ 3 ओवर की गारंटी देता है. साथ ही, विकेट लेने की क्षमता उन्हें सबसे अधिक डिमांड वाले खिलाड़ियों में से एक बनाती है.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि दीपक चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स जरूर बोली लगाएगी. सीएसके ने 2018 में दीपक चाहर को साइन किया था, जिसके बाद वह पिछले 4 सत्रों में पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दिए.
दीपक चाहर नई गेंद से एमएस धोनी के लिए भरोसेमंद विकल्प रहे हैं. तेज गेंदबाज ने आईपीएल में कुल 63 मैच खेलकर 59 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2019 का सीजन दीपक चाहर के लिए सबसे बढ़िया रहा था, जहां उन्होंने कुल 22 विकेट हासिल किए थे. सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले चाहर को रिटेन नहीं किया क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को चुना.
चोपड़ा के अनुसार दीपक चाहर अपनी बेहतर बल्लेबाजी क्षमता के चलते निश्चित रूप से नीलामी में एक हॉट पिक होंगे. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वह नई गेंद से नियमित रूप से विकेट लेता है. किसी अन्य भारतीय गेंदबाज को नियमित रूप से ऐसा करते नहीं देख सकता.
उन्होंने कहा, ‘दीपक चाहर पहले तीन ओवरों में आपका बैंक हैं. वह पावरप्ले के ओवरों में आते हैं और आपको विकेट चटकाकर देते हैं. वह विरोधियों की कमर तोड़ देते हैं. यह नहीं कह सकता कि वह एक असाधारण डेथ-ओवर गेंदबाज है, लेकिन कोशिश की जा सकती है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि सीएसके उनपर बिड लगाएगी. अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें इस खिलाड़ी पर बोली लगाएंगी. उन्हें खरीदने के लिए आपको बड़ी कीमत चुकाना होगा. वह अब भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए, वह बल्ले से भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं.’
विशेष रूप से, दीपक चाहर भारत के लिए बल्ले से योगदान दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज के समापन मुकाबले में दीपक चाहर ने तूफानी अर्धशतक बनाया. उन्होंने पिछले साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी बल्ले से दमखम दिखाया था.