नई दिल्ली: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव में है। साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और धीरे-धीरे हम सभी 2025 नए साल की ओर बढ़ रहे हैं। ये साल किसी के लिए अच्छा रहा तो किसी के लिए कुछ खास नहीं। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं और ओटीटी पर कई बहुचर्चित वेब सीरीज को रिलीज किया गया। उन्हें दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। कई तो ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शुमार रहीं।
लेकिन, गूगल पर किस वेब सीरीज को इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया आपको उसके बारे में बता रहे हैं। इस साल की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सीरीज की लिस्ट सामने आई है। इसमें टॉप पर ना तो ‘मिर्जापुर 3’ और ना ही ‘पंचायत 3’ है। बल्कि, इस बार बोल बाला किसी और का रहा है। चलिए बताते हैं।
गूगल द्वारा 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सीरीज की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक, 2024 में किसी और की नहीं बल्कि संजय लीला भंसली की सीरीज का जलवा देखने के लिए मिला है। इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी’ को स्ट्रीम किया गया। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा, अध्ययन सुमन, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख़, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बादुशा जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था।
इस सीरीज की क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की थी। एक्टर्स की एक्टिंग तक ने सभी का दिल जीत लिया था। ये सीरीज ब्रिटिश राज के खिलाफ भारत की आजादी को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान लाहौर में हीरा मंडी के रेड-लाइट एरिया में तवायफों की जिंदगी की कहानी को बताती है। इसे 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
गूगल द्वारा जारी की गई लिस्ट में टॉप पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ है। इसे 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसने साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’, ‘पंचायत 3’ और ‘गुल्लक 3’ जैसी सीरीज को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा हिट साउथ कोरियन सीरीज़ ‘क्वीन ऑफ टियर्स’ और सलमान खान के होस्ट वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
2024 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली 10 सीरीज
गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉप 10 सीरीज के नाम जारी किए हैं। इसी लिस्ट में ‘हीरामंडी’ टॉप पर है। बाकी सीरीज के नाम भी देखिए:-
2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्में
इसके साथ ही गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में टॉप पर ‘स्त्री 2’ ने जगह बनाई है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, आयुष्मान खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। नीचे देखिए बाकी फिल्मों के नाम:-
अगर आपने इस लिस्ट को गौर से देखेंगे तो इसमें देखेंगे कि इस बार 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा साउथ फिल्मों को सर्च किया गया है। फिर भले ही ‘स्त्री 2’ टॉप पर है लेकिन, एकाध फिल्मों को हटा दिया जाए तो लिस्ट में सारी फिल्में साउथ की हैं।
इस साल 2024 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई इस सीरीज की लिस्ट तो आपने देख ली। इसके साथ आप ओटीटी की इस साल की दमदार सीरीज के बारे में भी जान सकते हैं, जिन्होंने खूब धमाल मचाया।