नई दिल्ली l आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टिम डेविड पर पैसों की बरसात हुई है. सिंगापुर के इस प्लेयर को रोहित शर्मा की टीम ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. 40 लाख बेस प्राइस वाले डेविड को खरीदने के लिए कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान ने भी जद्दोजहद की. लेकिन मुंबई इंडियंस ने अंत में बाजी मार ली.
पहली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में किसी विदेशी प्लेयर के इतनी रकम खर्च की है. टिम डेविड बैट के साथ ही गेंद से भी योगदान देने में माहिर हैं. ऐसे में वह आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
कौन हैं टिम डेविड?
डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने सभी 106 सदस्य देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है. छह फुट पांच इंच के डेविड ने 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं.
उन्होंने कुल 85 टी20 मैच खेले है, जिसमें बीबीएल (ऑस्ट्रेलिया) और पीएसएल (पाकिस्तान) का प्रतिनिधित्व भी शामिल है. उन्होंने इस दौरान 159 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1908 रन बनाए हैं. बीबीएल में वह होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग में भी मुल्तान सुलतान्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है.
IPL खेलने वाले पहले सिंगापुरी क्रिकेटर
दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में पहली बार किसी सिंगापुरी क्रिकेटर ने भाग लिया था. डेविड ने आईपीएल 2021 में एक मुकाबले में भाग लिया था, जहां वह कुछ खास नहीं कर पाए.