आज के दौरान में अधिकतर लोगों को सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हर कोई अपनी जिंदगी की अधिकतर बातों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इसको लेकर एक सरकारी संस्था ने जरूरी सलाह दी है.
दरअसल, UIDAI के ट्विटर अकाउंट ने एक ट्वीट करके सलाह दी है कि सोशल मीडिया यूजर्स अपने आधार की जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर शेयर न करें.
दरअसल, UIDAI के ट्विटर अकाउंट ने एक ट्वीट करके सलाह दी है कि सोशल मीडिया यूजर्स अपने आधार की जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर शेयर न करें.
बीते कुछ महीनों के दौरान आधार संबंधित फर्जीवाड़ों में शिकायत में इजाफा हुआ है. इसलिए जरूरी है कि आधार कार्ड को सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.
आधार कार्ड भारत में अधिकतर सरकारी सुविधाएं पाने का एक आसान तरीका है. यह एक यूनिक आईडी नंबर है, जो लगभग हर एक भारतीय तक पहुंच चुका है.
बैंक खाता खुलवाने से लेकर मोबाइल सिम तक खरीदने में आधार कार्ड से सहूलियत हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर आधार कार्ड शेयर करने में उससे धोखाधड़ी का बी सामना करना पड़ सकता है.