नई दिल्ली l दिल्ली पुलिस ने एक बड़े सेक्सटॉर्शन के गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मेवात क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों ही सेक्सटॉर्शन के केस में वांटेड चल रहे थे. आरोप है कि ये गैंग सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो चैट करके आम लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसा कर पैसों की उगाही करते थे.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में समयदीन और मुनफेद नाम को शख्स को गिरफ्तार किया. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. इस गैंग के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
ऐसे करते थे ठगी
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाते थे. फिर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. जैसे ही कोई दोस्त बन जाता है उस से WhatsApp नंबर मांगकर वहां बातचीत शुरू करते हैं. उसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता है और पीड़ित को कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है. वीडियो कॉल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते हैं और वीडियो कॉल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है.
इस गैंग का मास्टरमाइंड समयदीन है, जो कि राजस्थान का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने 17 जुलाई 2021 को इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था जबकि उसके साथियों को जुनैद आदित्य और निशांत को दिल्ली पुलिस ने 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इस गैंग के बेहद शातिर सदस्य जो फरार चल रहे थे, उन पर 10000 का इनाम रखा गया था. ये गैंग 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. अभी तक इनके 14 बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ है. जिससे पैसों का लेनदेन किया गया. इन आरोपियों ने आम लोगों से 22 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली की है.