ऋषिकेश। देहरादून में विधानसभा सत्र के चलते रूट डायवर्ट होने से बुधवार को डोईवाला में जगह-जगह जाम की स्थिति रही। जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इन दिनों देहरादून में विधानसभा सत्र के चलते रूट डायवर्ट किया हुआ है। ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन देहरादून से दूधली होते हुए डोईवाला क्षेत्र से गुजर रहे हैं। बुधवार को डोईवाला के प्रेमनगर बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास जाम की स्थिति बनी रही।
ट्रेनों के गुजरने के दौरान फाटक बंद होने के बाद यहां जाम और भी ज्यादा हो गया। यहां समीप में ही एक पुलिया का निर्माण कार्य भी चल रहा है। ऐसे में यह भी जाम बढ़ा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए दिनभर पुलिस कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा। लेकिन सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय निवासी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जाम से दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी।