नई दिल्ली l दिल्ली में जेएनयू एक बार विवादों में है. इस बार रामनवमी पर नॉनवेज खाने से रोकने और पूजा में बाधा डालने के आरोप-प्रत्यारोप के चलते विवाद बढ़ा,जो मामूली झड़प से खूनी मारपीट में बदल गया. रविवार शाम जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई और इसके बाद पथराव की घटना भी हुई, जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार रात्रि कावेरी हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हंगामा और मारपीट हो गई थी. इस मामले में जहां दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, आज जेएनयू प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त नजर आया है.
जेएनयू के वाइस चांसलर की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही छात्रों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी यूनिवर्सिटी की शांति और सौहार्द को खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है. रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में साफ और स्पष्ट किया गया है कि कैंपस में हिंसात्मक कार्रवाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस पर जीरो टालरेंस नीति के तहत काम किया जाएगा. प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि अगर कोई इस तरह की हिंसात्मक और शांति व सौहार्द को खराब करने की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी .
तो वहीं ABVP ने इन आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि रामनवमी पर हॉस्टल में आयोजित पूजा कार्यक्रम में लेफ्ट संगठन के छात्रों ने बाधा डालने का काम किया. ABVP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि JNU के छात्रों ने रामनवमी के मौके पर कावेरी हॉस्टल में पूजा और हवन का कार्यक्रम रखा था. पूजा में JNU के छात्र-छात्रा भारी संख्या में जुटे. इसी समय लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ता आए और पूजा में खलल डालने के लिए विरोध करने लगे. उन्होंने पूरे मामले को राइट टू फूड और वेज-नॉन वेज के आस पास भटकाने की कोशिश की।
इसके बाद तो जेएनयू कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. फिलहाल कैंपस में हालात नियंत्रण में है, लेकिन दोनों गुटों के छात्रों की ओर से प्रदर्शन और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के चलते माहौल गर्म है।