नई दिल्ली: 1. देश का एक और लाल आदर्श नेगी शहीद
जम्मू-कश्मीर कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखण्ड का लाल आदर्श नेगी शहीद हुआ
आपको बता दे की आदर्श टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के निवासी थे। पूरे गाँव में छाया मातम,
आदर्श नेगी मात्र 26 वर्ष के थे , 2019 में हुए थे गढ़वाल राइफल्स में भर्ती |
2. गुरुग्राम:
साइबर सिटी में तेज़ रफ़्तार होंडा अमेज कार ने महिंद्रा थार को मारी टक्कर. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार जा लटकी बिजली के खम्भे पर. आपको बता दे की स्थानीय लोगो की मदद से थार चला रही युवती को नीचे उतारा गया.
3. UP के हापुड़ में धर्मपत्नि ने अपने पति को गर्लफ्रेंड की बाहों में पाया तो पत्नि का गुस्सा फूट पड़ा। GF के घर अंदर वाले रूम में पहले तो पति की दोस्त को खूब धोया। पुलिस आ गई तो पुलिस के सामने भी पत्नि अपने पति की खातिरदारी करती दिखी। वीडियो का एक अंश वायरल हो रहा है।
4. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है ।
5. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेयरी में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा
डीसीपी अमित गोयल के नेतृत्व मे एसीपी नरेंद्र बेनीवाल, इंस्पेक्टर संदीप तुषीर की टीम ने रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर हत्या आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया. वारदात 30/6/24 को हुई थी मृतक की मामूली कहासुनी पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी सांस्कृतिक मंडली के कलाकारों से मुलाकात की, जिन्होंने मॉस्को, रूस में भारतीय समुदाय को अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी के स्वागत में प्रदर्शन किया था।
7. मेरठ : अवैध मसाज पार्लर पर पुलिस ने की छापेमारी
मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, लड़के,लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले
यूनीसेक्स सैलून की आड़ में मसाज पार्लर रिहायशी पॉश इलाके में चलरहा था मसाज पार्लर छापेमारी के बाद क्षेत्रवासियों ने मौके पर किया हंगामा आपको बता दे की यह मामला मोहनपुरा में गैलेक्सी यूनीसेक्स सैलून का मामला
8. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल की निगरानी में इंटर स्टेट सेल ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर समेत करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया है
इस रैकेट में शामिल लोगों के तार बांग्लादेश से जुड़े हुए थे हर ट्रांसप्लांट के लिए 25-30 लाख रुपये लेते थे डोनर और रिसीवर दोनों ही बांग्लादेश से थे
9. भारतीय सेना ने कल जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर हमले के बाद मारे गए सैनिकों के शवों को एयरलिफ्ट किया। शवों का पोस्टमार्टम उप जिला अस्पताल बिलावर में किया जाएगा।
10. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कुमाऊं मंडल के टनकपुर, बनबसा और खटीमा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
PM Modi से मिलने के बाद Vladimir Putin (President of Russia) ने ‘दोस्त’ की तरह उनका स्वागत किया. साथ ही कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्हें गाड़ी में बैठाकर आस-पास की जगह दिखाई, जिसके वीडियो आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रूस दौरे पर हैं. मॉस्को पहुंचने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin, President of Russia) ने उनका स्वागत किया. साथ ही मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित अपना घर भी घुमाया. प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन के घर नोवो-उगार्योवो में चाय पर भी मिले. दोनों देशों के नेताओं ने क्रेमलिन में होने वाली औपचारिक बातचीत से पहले चर्चा की.