नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें एडिशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पूरी कोशिश है कि इसका आयोजन सफलतापूर्वक करवाया जाए। हालांकि, इस बार बीसीसीआई ने दो नई टीमों- अहमदाबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स को शामिल किया है और टूर्नमेंट पहले से अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।
इसी महीने आईपीएल का मेगा-ऑक्शन भी होना है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अब आईपीएल को लेकर एक और अपडेट दिया है। गांगुली ने कहा कि वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) को पूरी तरह भारत में आयोजित करवाना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित रहती है तो वह इस लीग को भारत में ही रखना चाहते हैं।
गांगुली ने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘इस बार आईपीएल (IPL) का आयोजन भारत में करवाया जाएगा, जब तक कोविड-19 के मामले बहुत अधिक नहीं बढ़ जाते। जहां तक आयोजन स्थलों की बात है, तो हम मैचों को महाराष्ट्र में ही आयोजित करना चाहते हैं। मुंबई और पुणे में ही लीग मैच खेले जाएंगे। नॉक आउट मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।’
आईपीएल 2022 के आयोजन से पहले 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा-ऑक्शन होगा। यहां टीमें अपने लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना चाहेंगी। कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।