नई दिल्ली. राजधानी के लिए यह सप्ताह तापमान के लिहाज से बेहतर रहा. मौसम में बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को बुधवार से ही गर्मी से राहत मिल रही है. शनिवार को भी दिनभर बादल और हवाओं का दौर जारी रहा. इस कारण दिल्ली में तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार रविवार को भी दिनभर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में गिरावट रहेगी और गर्मी का असर कम दिखाई देगा. विभाग के अनुसार सुबह और शाम के समय मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
रविवार को भले ही बादल छाए रहने से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन सोमवार से मौसम पलट जाएगी. एक बार फिर हीट वेव इस क्षेत्र में दस्तक देगी, जिससे तापमान बढ़ेगा. सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक 9 से 13 मई तक राजधानी दिल्ली में हीटवेव की स्थिति रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 या 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद, आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में दिखने लगा गर्मी का असर
शुक्रवार के दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तापमान की बात करें तो कल से ही मौसम में थोड़ी गर्माहट नजर आने लगी है. पिछले दिनों के मुकाबले दिल्ली के प्रमुख इलाको में एक से दो डिग्री ज्यादा तापमान बढ़ गया. सफदरगंज में 39.4, नजफगढ़ 41.7, अयाननगर 40.6, लोधी रोड 39.8, नरेला 40, पालम 40.2, रिज 40.8 और पीतमपुरा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यानी दिल्ली में एक बार फिर से धीरे धीरे तापमान में वृद्धि नजर आने लगी है.