प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद शुरू हुए ‘मोदी के परिवार’ विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बांसुरी स्वराज भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी भी हैं.
बांसुरी से जब मोदी का परिवार वाले विवाद से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम सब मोदी का परिवार हैं. उन्होंने एक पंत प्रधान की तरह इस देश के लिए, विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण कर दिया. एक वक्त था जब गरीबी हटाओ केवल एक नारा था. प्रधानमंत्री मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया.”
वो बोलीं, “हमारी माताएं, बहनें और हमारे देश की बेटियां चूल्हा फूंक- फूंक कर थक गई थीं. धुएं से अगर मुक्त कराया है तो 10 करोड़ उज्जवला कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है.”
#WATCH | BJP leader Bansuri Swaraj says, "We all are a part of the family of PM Modi. He has dedicated his whole life to the development of the nation. There was a time when 'Garibi Hatao' was only a slogan. But, PM Modi has alleviated 25 crore people from poverty. Today 14 crore… pic.twitter.com/L2vBo4YV9m
— ANI (@ANI) March 5, 2024
उन्होंने कहा, “मातृशक्ति कहीं दूर-दूर जाकर पानी भरकर लाती थीं. आज 14 करोड़ लोगों के घर तक जल, नल से अगर किसी ने पहुंचाया है तो वो हमारे प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी ने. इतनी सारी कल्याणकारी जो योजनाएं हैं, ये सारा विचार तभी आया न क्योंकि वो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं. वो हमारे बड़े हैं, हम सब उनके बच्चे हैं.”
क्या है पूरा विवाद?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को विपक्षी दलों की महारैली में कहा था, “नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. वे बताएं कि क्यों परिवार में उनको कोई संतान नहीं हुई.”
लालू यादव ने कहा था कि तुम्हारे (मोदी) पास परिवार नहीं है, वो हिंदू भी नहीं हैं.
#WATCH | Bihar: Yesterday, on 3rd March, at RJD's 'Jan Vishwas Maha Rally' at Gandhi Maidan in Patna, former Bihar CM & RJD chief Lalu Prasad Yadav said, "What is this Modi?… This Narendra Modi is attacking 'parivaarvaad' these days. First, you should tell why you do not have… pic.twitter.com/8wCs7pgGUE
— ANI (@ANI) March 4, 2024
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना में सोमवार को एक रैली के दौरान कहा, “आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है. आज देश के कोटि कोटि बुजुर्ग मोदी का परिवार है. जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है.”